एमफिल नामांकन को लेकर बैठक
रांची. रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में एमफिल में इस सत्र से नामांकन लेने के संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नामांकन के लिए प्राप्त लगभग एक हजार आवेदन पर चर्चा की गयी. कुलपति ने आवेदन की स्क्रूटनी करने का निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि कई ऐसे विद्यार्थियों […]
रांची. रांची विवि अंतर्गत 22 स्नातकोत्तर विभागों में एमफिल में इस सत्र से नामांकन लेने के संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नामांकन के लिए प्राप्त लगभग एक हजार आवेदन पर चर्चा की गयी. कुलपति ने आवेदन की स्क्रूटनी करने का निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि कई ऐसे विद्यार्थियों ने भी आवेदन दिया है, जो स्नातकोत्तर उत्तीर्ण भी नहीं हैं या फिर एमफिल के लिए निर्धारित 55 प्रतिशत से कम अंक हैं. कई ऐसे उम्मीदवारों ने भी आवेदन दिया है, जिन्होंने वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स किया है. ऐसे आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. झारखंड से बाहर के भी कई एसटी उम्मीदवारों ने आरक्षण के तहत आवेदन दे दिया है, जबकि नियमानुसार उन्हें झारखंड में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. बैठक में शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया शुरू कर कक्षाएं आरंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन सहित डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.