profilePicture

पहाड़ी मंदिर के पीछे से हटा अतिक्रमण

फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची पहाड़ी मंदिर के पीछे बने कच्चे व अस्थायी झोपड़ी तथा दुकान को जिला प्रशासन ने गुरुवार को हटाया. इस दौरान करीब 35 घर व दो कबाड़ी दुकान को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती के कारण वे लोग वहां से हट गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:03 PM

फोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची पहाड़ी मंदिर के पीछे बने कच्चे व अस्थायी झोपड़ी तथा दुकान को जिला प्रशासन ने गुरुवार को हटाया. इस दौरान करीब 35 घर व दो कबाड़ी दुकान को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती के कारण वे लोग वहां से हट गये. बुलडोजर से मिट्टी व ईंटा से निर्मित झोपड़ी को गिरा दिया गया. दो दिन पहले ही जिला प्रशासन व सुखदेवनगर पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को वहां से स्वेच्छा से हटने की हिदायत दी थी. सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के पीछे वाले इलाके में बाउंड्री के अंदर अतिक्रमण कर लिया था. जबकि उनमें से अधिकतर लोगों का घर पहाड़ी के नीचे पहाड़ी टोला में है. उन्होंने बताया कि कई बार यहां से अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है. पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण में बने थे बाधक पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण में भी वे लोग बाधक बने हुए थे. पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से वहां से अतिक्रमण हटाया गया. गुरुवार दिन के 1.30 बजे रांची सीओ प्रवीण प्रकाश, रातू सीओ रोहित लाल, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी, पुलिस फोर्स के साथ पहाड़ी मंदिर के पीछे पहुंचे और अतिक्रमण हटाया.

Next Article

Exit mobile version