केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने देखा योजनाओं का हाल

केंद्रीय सचिव सहित पूरी टीम पहुंची मनोहरपुर के गांवों मेंमनरेगा में सबसे बेहतर कूप योजना : महापात्रारांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव जेके महापात्रा ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के कई पंचायतों का दौरा किया. उनके साथ राज्य के ग्रामीण विकास प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह, अपर सचिव के रवि कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:03 PM

केंद्रीय सचिव सहित पूरी टीम पहुंची मनोहरपुर के गांवों मेंमनरेगा में सबसे बेहतर कूप योजना : महापात्रारांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव जेके महापात्रा ने गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के कई पंचायतों का दौरा किया. उनके साथ राज्य के ग्रामीण विकास प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह, अपर सचिव के रवि कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद थे. श्री महापात्रा ने सबसे पहले मनोहरपुर प्रखंड के पंचपहिया पंचायत में झारखंड आजीविका प्रमोशन सोसाइटी के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ बैठक की. साथ ही उनके अनुभवों व कार्यों के बारे में जाना. उन्हें बताया गया कि यहां कुल नौ ग्रुप कार्यरत हैं, जिनके 110 सदस्य हैं. सदस्यों ने उन्हें बताया कि समूह द्वारा बकरी पालन व कुक्कुट पालन किया जा रहा है. इससे कई लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है. सचिव को बताया गया कि खेती की नयी तकनीक के साथ ही रोजगार के लिए कई अन्य काम किये जा रहे हैं. सचिव ने इसी प्रखंड के बरकंडा पंचायत में मनरेगा से बन रहे सिंचाई कूपों का हाल लिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा की सबसे अच्छी योजना कूप निर्माण है, क्योंकि इससे एक परिसंपत्ति का सृजन होता है. उन्होंने अधिक से अधिक कूप योजना लेने को कहा. उन्होंने पीएमजीएसवाइ के तहत बन रही बरकंडा-फुलवारी सड़क का भी निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीण विकास की दिशा में कराये गये कार्यों पर प्रेजेंटेशन दिया. मौसम खराब, नहीं कर सके निरीक्षणपश्चिमी सिंहभूम में अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण केंद्रीय सचिव ने अन्य योजनाओं का हाल नहीं लिया. वे दूसरे गांवों में नहीं जा सके. ऐसे में बीच में ही उन्हें दौरा स्थगित करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version