रांची : रांची नगर निगम के वार्ड नंबर-39 में उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 26 मई को मतदान होगा. 29 मई को मतों की गिनती करायी जायेगी. मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को उप चुनाव से संबंधित कार्यक्रम का प्रकाशन किया. वार्ड नंबर-39 पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है. इस कारण नामांकन दाखिल करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 500 रुपये जमा कर नामांकन पत्र खरीद सकते है. अभ्यर्थियों को दो से अधिक बच्चे नहीं होने संबंधी शपथ पत्र देनी होगी. जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति, नगर निगम के बकाया के पूर्ण भुगतान संबंधी प्रमाण पत्र और अलग बैंक खाता संख्या भी देना होगा. 19 केंद्रों पर 16424 मतदाता डालेंगे वोटवार्ड-39 में मतदाताओं की कुल संख्या 16424 है. 8,998 पुरूष व 7426 महिला मतदाताओं की संख्या है. 19 मतदान केंद्र बनाये गये है. उपायुक्त ने बताया कि उप चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सूचना दूरभाष संख्या 0651-2212415 पर दी जा सकती है. रांची समाहरणालय भवन के ब्लॉक-ए के कमरा नंबर-212 में नामांकन प्रक्रिया का संचालन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
वार्ड 39 के उप चुनाव के लिए दो मई से नामांकन : उपायुक्त (पढ़ लें)
रांची : रांची नगर निगम के वार्ड नंबर-39 में उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 26 मई को मतदान होगा. 29 मई को मतों की गिनती करायी जायेगी. मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को उप चुनाव से संबंधित कार्यक्रम का प्रकाशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement