अनियमितता की जांच की मांग
रांची : झारखंड छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उप-विकास आयुक्त को मांग पत्र सौंप कर चेक डैम, तालाब, सड़क व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का आग्रह किया है. ये निर्माण जिला परिषद, एनआरइपी एक एवं दो, लघु सिंचाई प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल के द्वारा पिछले सात वर्ष […]
रांची : झारखंड छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उप-विकास आयुक्त को मांग पत्र सौंप कर चेक डैम, तालाब, सड़क व आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच कराने का आग्रह किया है. ये निर्माण जिला परिषद, एनआरइपी एक एवं दो, लघु सिंचाई प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल के द्वारा पिछले सात वर्ष में कराये गये थे. प्रतिनिधिमंडल में अमर उरांव, मो फुरकान, रंजीत उरांव, एकराम, लाली महतो, रेहान, महेंद्र कच्छप, जियाउद्दीन औरंगजेब, सुधीर टेटे व मो रेयाज शामिल थे.