टाटा के 5000 इंडीकैश एटीएम

रांची. टाटा कम्यूनिकेशन पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड ने भारत ने अपने 5000 वें इंडीकैश एटीएम लगाने की घोषणा की है. इंडीकैश नेटवर्क दो साल में सबसे बड़े ाइट लेबल एटीएम नेटवर्क बनकर उभरा है. ये 5000 एटीएम झारखंड-बिहार समेत देश के ज्यादातर राज्यों में शुरू किये गये हैं. इनमें 65 प्रतिशत एटीएम टियर 3 व इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:03 PM

रांची. टाटा कम्यूनिकेशन पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड ने भारत ने अपने 5000 वें इंडीकैश एटीएम लगाने की घोषणा की है. इंडीकैश नेटवर्क दो साल में सबसे बड़े ाइट लेबल एटीएम नेटवर्क बनकर उभरा है. ये 5000 एटीएम झारखंड-बिहार समेत देश के ज्यादातर राज्यों में शुरू किये गये हैं. इनमें 65 प्रतिशत एटीएम टियर 3 व इससे नीचे के बाजारों में लगाये गये हैं. 32 प्रतिशत 10 हजार से कम आबादी वाले गावों मे लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version