मजदूरों का हो रहा है शोषणा : लालदेव सिंह
रांची. झारखंड एटक के कोषाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि वर्तमान में मजदूरों की पांच सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. पहला है मजदूरों का शोषण. मजदूरों के लिए कार्य करने का घंटा तय हुआ था लेकिन इसका पालन बहुत कम जगहों पर हो रहा है. मजदूरों को पारिश्रमिक भी पूरा नहीं दिया जाता है. दूसरा है […]
रांची. झारखंड एटक के कोषाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि वर्तमान में मजदूरों की पांच सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. पहला है मजदूरों का शोषण. मजदूरों के लिए कार्य करने का घंटा तय हुआ था लेकिन इसका पालन बहुत कम जगहों पर हो रहा है. मजदूरों को पारिश्रमिक भी पूरा नहीं दिया जाता है. दूसरा है श्रम कानून का सही से पालन नहीं होना. तीसरा है आर्थिक उदारीकरण के कारण मालिकों का मुनाफा बढ़ रहा है और मजदूरों का शोषण हो रहा है. चौथा कारण है निजीकरण और पूंजीनिवेश से रोजगार घट रहे हैं और जो मजदूर कार्य कर रहे हैं उन पर लोड अधिक बढ़ रहा है. पांचवां है नयी तकनीक के आने से मैन पावर कम होता जा रहा है. इससे मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं और नये लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है.