चलती बस में छेड़छाड़ के बाद धक्का देने से बेटी की मौत, मां घायल
चंडीगढ़/मोगा. पंजाब में एक चलती बस में एक महिला और उसकी किशोरवय बेटी से कथित रूप से छेड़छाड़ की गयी और फिर उन्हें बाहर धकेल दिया गया, जिसमें लड़की की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि बस सत्तारूढ़ बादल परिवार की थी. इस घटना के […]
चंडीगढ़/मोगा. पंजाब में एक चलती बस में एक महिला और उसकी किशोरवय बेटी से कथित रूप से छेड़छाड़ की गयी और फिर उन्हें बाहर धकेल दिया गया, जिसमें लड़की की मौत हो गयी, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि बस सत्तारूढ़ बादल परिवार की थी. इस घटना के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. पुलिस ने बताया कि यह दुखद घटना बुधवार शाम को मोगा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर मोगा-कोटकपूरा मार्ग पर गिल गांव के नजदीक हुई. इस सिलसिले में बस के चालक, क्लीनर और कंडक्टर सहित चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. महिला, अपनी बेटी और बेटे के साथ मोगा से बाघापुराना जा रही थी. बस लगभग खाली थी और आरोपियों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी, जबकि मां-बेटी उनसे छोड़ देने की गुहार लगा रही थीं. उनका 10 वर्षीय बेटा भयाक्रांत होकर घटना को देख रहा था और नि:स्तब्ध बच्चे को पुलिस ने गुरुवार को परिवार को सौंप दिया. पंजाब पुलिस के प्रमुख सुमेध सैनी ने कहा कि कंडक्टर सुखमिंदर सिंह, क्लीनर गुरदीप सिंह और उनके परिचित एक अन्य अज्ञात व्यक्ति अमरजीत सिंह वास्तविक षड्यंत्रकर्ता हैं, जबकि चालक रणजीत सिंह को कथित घटना के वक्त गाड़ी चलाने के कारण ‘अपराधिता’ को लेकर गिरफ्तार किया गया है.