डिजाइनर नेक्स्ट इंडिया का मॉडल रिहर्सल (तसवीर ट्रैक पर है-आवश्यक)
रांची. एसएस हब मीडिया द्वारा डिजाइनर नेक्स्ट इंडिया के तत्वावधान में डिजाइनर शो का आयोजन दो व तीन मई को मेन रोड स्थित होटल ट्राइडेंट इन में होगा. इसे लेकर गुरुवार को होटल में मॉडलों ने रिहर्सल किया. इस दौरान डिजाइन किये गये कपड़ों की ट्रायल फिटिंग की गयी. जाने-माने डिजाइनर सैंडी लार्मा ने मॉडलों […]
रांची. एसएस हब मीडिया द्वारा डिजाइनर नेक्स्ट इंडिया के तत्वावधान में डिजाइनर शो का आयोजन दो व तीन मई को मेन रोड स्थित होटल ट्राइडेंट इन में होगा. इसे लेकर गुरुवार को होटल में मॉडलों ने रिहर्सल किया. इस दौरान डिजाइन किये गये कपड़ों की ट्रायल फिटिंग की गयी. जाने-माने डिजाइनर सैंडी लार्मा ने मॉडलों को प्रशिक्षण दिया. इस शो में देश के कई पुरुष व महिला मॉडल हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में दिल्ली, कोलकाता व असम से कई अभिनेत्रियां भी शामिल हो रही हैं. दो दिनों के इस कार्यक्रम में रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज, निर्मला कॉलेज फैशन डिजाइनिंग विभाग सहित कई प्राइवेट फैशन डिजाइनिंग संस्थान के डिजाइनर व मॉडल हिस्सा ले रहे हैं.