मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित नहीं होने पर नाराजगी
रांची . झारखंड अभियंत्रण कर्मचारी संघ ने एक मई को मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित नहीं करने पर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी है. संघ के महामंत्री मुक्तेश्वर लाल ने सभी कर्मचारियों से सामूहिक आवेदन देने तथा ऐच्छिक अवकाश का उपयोग करने का आग्रह किया है. सरकार की नीति मजदूर विरोधी है. इससे पूर्व एक […]
रांची . झारखंड अभियंत्रण कर्मचारी संघ ने एक मई को मजदूर दिवस पर अवकाश घोषित नहीं करने पर सरकार के प्रति नाराजगी जतायी है. संघ के महामंत्री मुक्तेश्वर लाल ने सभी कर्मचारियों से सामूहिक आवेदन देने तथा ऐच्छिक अवकाश का उपयोग करने का आग्रह किया है. सरकार की नीति मजदूर विरोधी है. इससे पूर्व एक मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा होती थी. उधर झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महामंत्री भरत कुमार सिन्हा, झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता आदिल जहीर ने भी सरकार की नीति पर नाराजगी जताते हुए एक मई को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने की मांग की है.