पेट्रोल 3.96, डीजल 2.37 रु पये महंगा हुआ

नयी दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार आधी रात से महंगी हो गयी. पेट्रोल के दाम 3.96 रु पये और डीजल के दाम 2.37 रु पये प्रति लीटर बढ़ जायेंगे. ऐसा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रु पये में गिरावट के कारण हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

नयी दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतें गुरुवार आधी रात से महंगी हो गयी. पेट्रोल के दाम 3.96 रु पये और डीजल के दाम 2.37 रु पये प्रति लीटर बढ़ जायेंगे. ऐसा इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रु पये में गिरावट के कारण हुआ है. गुरु वार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया. पिछली समीक्षा में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे घटा कर 59.20 रु पये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 1.30 रुपये घटा कर 47.20 रु पये प्रति लीटर कर दी गयी थी. इसके बाद से डॉलर के मुकाबले रु पया 1.91 प्रतिशत लुढ़क चुका है, जबकि भारतीय बास्केट में कच्चे तेल के दाम 5.41 प्रतिशत बढ़ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version