माले चार को सभी मुख्यालयों में देगी धरना

रांची : भाकपा (माले) भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ चार मई को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना देगी. पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने गुरुवार को पत्रकारों से यह बात कहीं. उन्होंने कहा कि राजधानी में राजभवन के समीप धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उनका कहना था कि केंद्र की नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 5:57 AM
रांची : भाकपा (माले) भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ चार मई को सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना देगी. पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने गुरुवार को पत्रकारों से यह बात कहीं. उन्होंने कहा कि राजधानी में राजभवन के समीप धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
उनका कहना था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के नाम पर गरीब किसानों, आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है. अध्यादेश के खिलाफ पार्टी की ओर से जून माह तक कई जगहों पर लोगों को गोलबंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चार मई को वामपंथी दलों के झारखंड बंद को भी पार्टी नैतिक समर्थन देगी. विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि नेपाल और बिहार में हुए भूकंप की त्रसदी को लेकर पहली मई को धन संग्रह अभियान चलाया जायेगा.
महुआ पर कर लगाने का विरोध: विधायक श्री यादव ने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से महुआ पर कर लगाने की घोषणा का पार्टी विरोध करेगी. झारखंड सरकार शराब कारोबारियों के दबाव में आकर यह कदम उठा रही है.
झाविमो ने बंद सफल बनाने की अपील की
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ 4 मई के बंद को सफल बनाने के लिए झाविमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया. झाविमो महानगर के कार्यकर्ताओं ने राजधानी के व्यवसायियों, फुटपाथ दुकानदारों, ऑटो चालकों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों से मिल कर बंद को सफल बनाने की अपील की. महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ता झंडा बैनर ले कर निकले.
आंदोलन करेंगे महुआ व्यवसायी
रांची : प्रदेश महुआ फूल व्यवसायी संघ रांची की बैठक बुधवार को नॉर्थ मार्केट रोड अपर बाजार में हुई. बैठक में राज्य सरकार द्वारा महुआ पर लगाने जाने वाले कर का विरोध किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में राज्य के 14 सांसदों व 81 विधायकों को संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में आंदोलन को तेज करने के लिए सभी जिलों के लिए प्रभारियों की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version