48 घंटे से एनएच छह व 23 जाम

बहरागोड़ा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ी मुश्किलें रांची/बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत 48 घंटों से एनएच छह और 33 जाम है. इस कारण हजारों वाहन फंसे हुए हैं. कछुए की गति से वाहन सरक रहे हैं. इस बीच लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर, प्रशासन की ओर से जाम हटाने की दिशा में कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 6:06 AM
बहरागोड़ा में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ी मुश्किलें
रांची/बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत 48 घंटों से एनएच छह और 33 जाम है. इस कारण हजारों वाहन फंसे हुए हैं. कछुए की गति से वाहन सरक रहे हैं. इस बीच लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
इधर, प्रशासन की ओर से जाम हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. स्थिति यह है कि वाहनों की कतार लंबी होती जा रही है. यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई, क्योंकि यहां रोज शाम में बारिश हो रही है. इससे सड़क की स्थिति बिगड़ गयी है. बहरागोड़ा तीनों दिशाओं से वाहनों से घिर गया है. लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि जाम हटाने का प्रयास जारी था.
कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रांची : झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर एनएच-33 और एनएच-छह की बदहाली का मामला उठाया है. श्री षाड़ंगी ने कहा है कि बीते चार माह में एनएच पर दो दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाओं की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी है.
पिछले विधानसभा में इस जानलेवा और जजर्र सड़क का मामला उठाया गया था. सरकार ने कहा था कि एनएच-33 पर युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य चलेगा, लेकिन धरना-प्रदर्शन और विधानसभा में मामला उठाने के बाद दो महीने बीत गये. 45 दिन में 55 किलोमीटर सड़क की डीपीआर बना कर टेंडर निकालने में लग गया. श्री षाड़ंगी ने कहा कि यह सरकार जनता का विश्वास खो रही है.

Next Article

Exit mobile version