मजदूरी कर की पढ़ाई, मैट्रिक में लाया 58 प्रतिशत अंक
पिता करते हैं खेती, परिवार का गुजारा मुश्किल रांची : मैट्रिक की परीक्षा में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा के खुदी राम महतो को 58 फीसदी अंक मिला है. खुदी राम ने मजदूरी कर पढ़ाई की है. खुदी राम ने बताया कि उसके पिता खेती करते हैं, खेती से परिवार का गुजारा नहीं होता है, इस […]
पिता करते हैं खेती, परिवार का गुजारा मुश्किल
रांची : मैट्रिक की परीक्षा में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा के खुदी राम महतो को 58 फीसदी अंक मिला है. खुदी राम ने मजदूरी कर पढ़ाई की है. खुदी राम ने बताया कि उसके पिता खेती करते हैं, खेती से परिवार का गुजारा नहीं होता है, इस कारण उसे भी मजदूरी करनी पड़ता है. सिल्ली के धनसार गांव का रहनेवाले खुदी राम के पिता का नाम महजू महतो है. परीक्षा से पहले भी वह मजदूरी कर रहा था.
वर्तमान में रांची में एक कैंटिन में काम कर रहा है. वह आगे की पढ़ाई करना चाहता है, पर आर्थिक तंगी के कारण परेशानी हो रही है. वह कॉमर्स से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करना चाहता है. खुदी को गणित में 81, विज्ञान में 45, हिंदी में 47, अंगरेजी में 62, सामाजिक विज्ञान में 57 व संस्कृत में 50 अंक मिले हैं.