गाड़ी की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपर हटिया निवासी श्रवण कुमार साहू की गाड़ी (जेएच01एयू-7807) एक मई को चोरी हो गयी. श्री साहू अपनी पत्नी का इलाज कराने बरियातू (रांची) स्थित एक क्लिनिक गये थे. गाड़ी खड़ी कर वे अंदर गये, लौटने पर उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी […]
हटिया. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अपर हटिया निवासी श्रवण कुमार साहू की गाड़ी (जेएच01एयू-7807) एक मई को चोरी हो गयी. श्री साहू अपनी पत्नी का इलाज कराने बरियातू (रांची) स्थित एक क्लिनिक गये थे. गाड़ी खड़ी कर वे अंदर गये, लौटने पर उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.पदभार संभालाहटिया . हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने पदभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि हटिया क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. विशेष टीम बना कर मनचलो व बाइकर्स गिरोह पर नजर रखी जायेगी.