हरमू में योग एंड आर्ट का उदघाटन
रांची. हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार को योग संस्थान योग एन आर्ट का उदघाटन हुआ. उदघाटन एनके सिंह ने किया. संस्थान के संचालक सत्येंद्र किशोर ने बताया कि बिहार योग विद्यालय मंुगेर की योग पद्धति के आधार पर लोगों को योग की शिक्षा दी जायेगी. योग की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे तक […]
रांची. हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार को योग संस्थान योग एन आर्ट का उदघाटन हुआ. उदघाटन एनके सिंह ने किया. संस्थान के संचालक सत्येंद्र किशोर ने बताया कि बिहार योग विद्यालय मंुगेर की योग पद्धति के आधार पर लोगों को योग की शिक्षा दी जायेगी. योग की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे तक और शाम को चार से सात बजे तक चलेगी. बच्चों के लिए प्रत्येक रविवार को सुबह साढ़े सात बजे से कक्षाएं चलेगी. मौके पर कुमार अनूप, प्रवीर कुमार नंदी, मानस सिन्हा, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.