बीआइटीटी में मना फेयरवेल

रांची. बीआइटीटी पीजीडीएम के सत्र 2014-16 के छात्रों ने अपने सीनियर बैच के (सत्र 2013-15) के विद्यार्थियों को विदाई दी. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कंचन, जोया, श्वेता आदि ने नागपुरी गीत, नृत्य, हिप हॉप डांस, डीजे का आयोजन किया गया. राज व मनीष ने मिमिक्री किया. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 4:03 PM

रांची. बीआइटीटी पीजीडीएम के सत्र 2014-16 के छात्रों ने अपने सीनियर बैच के (सत्र 2013-15) के विद्यार्थियों को विदाई दी. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कंचन, जोया, श्वेता आदि ने नागपुरी गीत, नृत्य, हिप हॉप डांस, डीजे का आयोजन किया गया. राज व मनीष ने मिमिक्री किया. इससे पूर्व प्राचार्य प्रो सुदामा चौबे व सहायक रजिस्ट्रार वीरेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.