हिंडालकों प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा
मुरी. पुराना मसजिद मुहल्ला छोटा मुरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर नाजिर हुसैन व आफताब खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिंडालको प्रबंधन से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के आलोक में हिंडालको के एचआर प्रबंधक राकेश तिग्गा, एचआर अधिकारी नीरज कुमार, एचआर के ही जॉय थॉमस, विष्णु डे व महताब आलम ने प्रतिनिधिमंडल के […]
मुरी. पुराना मसजिद मुहल्ला छोटा मुरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर नाजिर हुसैन व आफताब खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हिंडालको प्रबंधन से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के आलोक में हिंडालको के एचआर प्रबंधक राकेश तिग्गा, एचआर अधिकारी नीरज कुमार, एचआर के ही जॉय थॉमस, विष्णु डे व महताब आलम ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मसजिद मुहल्ला का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. अधिकारियोें ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.