टाइम क्लासेस के दो छात्र सम्मानित
हजारीबाग. टाइम क्लासेस ऑफ मैथेमैटिक्स के दो छात्र इंटर साइंस की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनायी है. संस्थान के देवनंदन कुमार 444 को तीसरा तथा विक्रम कुमार 431 को सातवां स्थान मिला है. इनके अलावा कृति कुमार,विकास कुमार,अशोक कुमार,राहुल कुमार भी अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल हुए. संस्थान के शिक्षक कृष्ण देव […]
हजारीबाग. टाइम क्लासेस ऑफ मैथेमैटिक्स के दो छात्र इंटर साइंस की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनायी है. संस्थान के देवनंदन कुमार 444 को तीसरा तथा विक्रम कुमार 431 को सातवां स्थान मिला है. इनके अलावा कृति कुमार,विकास कुमार,अशोक कुमार,राहुल कुमार भी अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल हुए. संस्थान के शिक्षक कृष्ण देव प्रसाद ने विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ ही उन्हें सम्मानित किया है.