वज्रपात से मौत, एक झुलसा
रातू. रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गुटुवा टोली में शुक्रवार को वज्रपात से प्रवीण उरांव (19) की मौत हो गयी, जबकि लगनु उरांव (56) झुलस गया. उसे मादी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. बताया गया कि वज्रपात के समय दोनों एक घर के पास खड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ने मृतक […]
रातू. रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी गुटुवा टोली में शुक्रवार को वज्रपात से प्रवीण उरांव (19) की मौत हो गयी, जबकि लगनु उरांव (56) झुलस गया. उसे मादी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. बताया गया कि वज्रपात के समय दोनों एक घर के पास खड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ ने मृतक के परिजन को दो हजार रुपये व राशन डीलर ने 50 किलो राशन दिया़