रवींद्र राय तय करेंगे मेयर प्रत्याशियों के नाम
वरीय संवाददाता, रांचीप्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें 26 मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में धनबाद, चास और देवघर में मेयर पद के लिए प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय को अधिकृत किया […]
वरीय संवाददाता, रांचीप्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें 26 मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में धनबाद, चास और देवघर में मेयर पद के लिए प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय को अधिकृत किया गया. जल्द ही पार्टी समर्थित मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जायेगी. नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश स्तर पर बनी कमेटी ने रायशुमारी के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें मेयर के संभावित प्रत्याशियों के नाम का जिक्र किया गया है. राज्य के 10 जिलों के 13 नगर निकायों में चुनाव होना है. 29 मई को मतगणना का काम होगा. 13 में से पांच निकायों में उपचुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आठ मई को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.