खुले में शौच से मुक्ति के लिए तीन पंचायत का चयन
विष्णुगढ़. खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रखंड के तीन पंचायत का चयन किया गया है. इसमें बेड़ाहरिहरा, चेडरा, विष्णुगढ़ शामिल है. बीडीओ रंथू महतो ने बताया कि बरसात से पहले शौचालय बनाने के कार्य को पूरा कर लेना है. इस पर काम चल रहा है.
विष्णुगढ़. खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रखंड के तीन पंचायत का चयन किया गया है. इसमें बेड़ाहरिहरा, चेडरा, विष्णुगढ़ शामिल है. बीडीओ रंथू महतो ने बताया कि बरसात से पहले शौचालय बनाने के कार्य को पूरा कर लेना है. इस पर काम चल रहा है.