रनिया : गोली मार कर ठेकेदार की हत्या

फोटो 16 पीतांबर साहू का शव फोटो 17 शोकित परिजन.घटना : दिनहाड़े हुई गोलीबारी से दहशत में हैं लोगदो घंटे तक रोड जामदो लोग मोटरसाइकिल से आये थेकनपटी में सटा कर गोली मार दीफायरिंग करते हुए भाग निकले दोनोंरायटोली में फोन का टॉवर लगा रहे थे खूूंटी/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के रायटोली में शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

फोटो 16 पीतांबर साहू का शव फोटो 17 शोकित परिजन.घटना : दिनहाड़े हुई गोलीबारी से दहशत में हैं लोगदो घंटे तक रोड जामदो लोग मोटरसाइकिल से आये थेकनपटी में सटा कर गोली मार दीफायरिंग करते हुए भाग निकले दोनोंरायटोली में फोन का टॉवर लगा रहे थे खूूंटी/रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के रायटोली में शनिवार को लोहागढ़ा निवासी पीतांबर साहू (38) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पीताबंर साहू पेशे से ठेकेदार थे. घटना दिन के करीब नौ बजे हुई. दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पीतांबर साहू छोटानागपुरिया तेली समाज रनिया के पूर्व अध्यक्ष थे. क्या है घटना : पीतांबर साहू सुबह तोरपा स्थित अपने आवास से लोहागढ़ा के लिए निकले. यहां से वे अपने एक परिचित के साथ मोटरसाइकिल से मनहातू रायटोली पहुंचे. रायटोली में वे बीएसएनएल का टावर लगवा रहे हैं. सुबह करीब नौ बजे निर्माण स्थल के समीप वे मोटरसाइकिल पर बैठे थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल से दो लोग वहां पहुंचे. एक ने गाड़ी स्टार्ट रखी थी, जबकि दूसरा युवक पीतांबर साहू के पास गया और उनकी कनपटी में गोली मार दी. फिर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोली लगने से पीताबंर साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हत्या की सूचना मिलते ही लोग जमा हो गये. उन्होंने शव के साथ मरचा स्थित रांची-सिमडेगा पथ करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. जाम कर रहे लोग हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर विधायक पौलुष सुरीन व रनिया थाना पुलिस पहुंची. उन्होंने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version