पाकिस्तानी झंडा लहराने के खिलाफ विहिप, बजरंग दल का प्रदर्शन
जम्मू. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने अलगावादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराने के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की गिरफ्तारी की मांग की. बजरंग दल के संयोजक राकेश कुमार की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल […]
जम्मू. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने अलगावादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर में एक रैली के दौरान पाकिस्तानी झंडा लहराने के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया और कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की गिरफ्तारी की मांग की. बजरंग दल के संयोजक राकेश कुमार की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने शहर के पे्रस क्लब इलाके के बाहर गिलानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.सरकार विरोधी एवं गिलानी विरोधी नारे लगाते हुए उन्होंने गिलानी का पुतला फूंका और उनको तथा मामले में शामिल अन्य लोगों को देशद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार करने की मांग की. यह रैली दक्षिण कश्मीर के त्राल में शुक्रवार को आयोजित की गयी थी, जो आतंकवाद प्रभावित इस शहर में अलगाववादी नेता की सात साल में पहली रैली थी. रैली में पाकिस्तान समर्थक नारे लगे थे और पाकिस्तानी झंडे लहराये गये थे.