सीआरपीएफ ने भूकंप पीडि़त नेपाल के एक गांव को गोद लिया

पटना. भूकंप पीडि़त नेपाल के मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए तत्काल राहत और पुनर्निर्माण में मदद के लिए सीआरपीएफ ने पड़ोसी देश के वीरगंज के समीप के एक गांव कारिकट को गोद लेने का निर्णय लिया है. सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक (बिहार और झारखंड) अरुण कुमार ने शनिवार को बताया कि कारिकट गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

पटना. भूकंप पीडि़त नेपाल के मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए तत्काल राहत और पुनर्निर्माण में मदद के लिए सीआरपीएफ ने पड़ोसी देश के वीरगंज के समीप के एक गांव कारिकट को गोद लेने का निर्णय लिया है. सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक (बिहार और झारखंड) अरुण कुमार ने शनिवार को बताया कि कारिकट गांव में 150 परिवार रहते हैं. गत 25 अपै्रल को आये भूकंप के बाद वहां मदद के लिए कोई नहीं पहंुचा है. सीआरपीएफ के जवान गांव के हर परिवार तक राहत सामग्री के साथ पहंुचकर उन्हें पुनर्निर्माण में मदद करेगा. वर्तमान में सीआरपीएफ के करीब एक हजार जवान भारत-नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में भूकंप पीडि़तों के बीच राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं. उन्हांेने बताया कि भूकंप से नेपाल से लगातार लोगों के आने के कारण वहां अव्यवस्थित हो गयी यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ सीआरपीएफ द्वारा वहां भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए मेडिकल कैंप खोलने के साथ पीडि़तों के बीच चावल, चायपत्ती, बिस्कुट, मोमबत्ती आदि सामानों को बांट रही है.

Next Article

Exit mobile version