profilePicture

शनि मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

रांचीः भादो शनि अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को राजधानी के शनि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शनि देव की विशेष पूजा अर्चना व हवन के बाद आरती की गयी व प्रसाद वितरण किया गया. भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद दान किया. गाड़ी खाना चौक स्थित शनि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 4:23 AM

रांचीः भादो शनि अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को राजधानी के शनि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शनि देव की विशेष पूजा अर्चना व हवन के बाद आरती की गयी व प्रसाद वितरण किया गया. भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद दान किया. गाड़ी खाना चौक स्थित शनि मंदिर में भगवान शनि देव का गुलाब व गेंदा फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था.

पूजा अर्चना के बाद सुबह नौ बजे हवन संपन्न हुआ. भगवान को बुंदिया, खीर,फल,मेवा का भोग लगाया गया. मुख्य पुजारी गंगाधर शर्मा व उनके पुत्र भगवत शर्मा ने पूजा संपन्न कराया. यहां छात्र युवक संघ की ओर से भव्य जागरण का आयोजन किया गया था. प्राचीन सिद्ध श्री शनि देव मंदिर में रात तीन बजे से पूजा अर्चना शुरू हुई.यहां पंडित मुरारी लाल शर्मा ने पूजा कराया. प्रात: साढ़े चार बजे हवन पूजन संपन्न हुआ. शुक्रवार को रात आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है.जैप वन, पहाड़ी मंदिर व अन्य शनि मंदिरों के अलावा पीपल वृक्ष के नीचे भी काफी भक्तों ने पूजा की.

Next Article

Exit mobile version