राप्रसे अफसर महावीर सिंह को मिला दंड
इंदिरा आवास में गबन का मामलारांची . सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर महावीर सिंह को इंदिरा आवास में गड़बड़ी के मामले में दंड दिया है. कार्मिक विभाग ने जांच के बाद दंड के रूप में उन्हें डिमोट कर दिया है. आरोप है कि जब वे रमकंडा व चिनिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, […]
इंदिरा आवास में गबन का मामलारांची . सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर महावीर सिंह को इंदिरा आवास में गड़बड़ी के मामले में दंड दिया है. कार्मिक विभाग ने जांच के बाद दंड के रूप में उन्हें डिमोट कर दिया है. आरोप है कि जब वे रमकंडा व चिनिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, तो इंदिरा आवास योजना में वित्तीय अनियमितता हुई थी. आरोप के मुताबिक उनका अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं था. राजवार गांव में 18 लाभुकों के इंदिरा आवास के पैसे का गबन हो गया था. इसके साथ ही योजनाओं को पेंडिंग रखने, ग्रामीण सड़कों के निर्माण में गड़बड़ी, जल छाजन योजनाओं में गड़बड़ी आदि के भी आरोप लगे थे. बाद में इन मामलों की जांच करायी गयी. जांच में सारे आरोप सही पाये.