दासोखाप में बकरी पालन प्रशिक्षण
चरही. चुरचू प्रखंड के जरबा के दासोखाप में एनडीडीपी के अंतर्गत 13 दिवसीय बकरी पालन का उदघाटन जरबा मुखिया रामदुलार साव, नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक, सपार्ेट के सचिव भवानी शंकर गुप्ता व कृषि वैज्ञानिक डीडी राय ने किया. प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूह को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर रवींद […]
चरही. चुरचू प्रखंड के जरबा के दासोखाप में एनडीडीपी के अंतर्गत 13 दिवसीय बकरी पालन का उदघाटन जरबा मुखिया रामदुलार साव, नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक, सपार्ेट के सचिव भवानी शंकर गुप्ता व कृषि वैज्ञानिक डीडी राय ने किया. प्रशिक्षण में महिला स्वयं सहायता समूह को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर रवींद सिंह, महेंद्र महतो, पूनम देवी, अनिता देवी, कौशल्या देवी, बसंती देवी, रमेश महतो आदि उपस्थित थे.