चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद
हजारीबाग. चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों पर टीओपी तीन में प्राथमिकी दर्ज की गयी. टीओपी तीन की पुलिस एक मई को इन तीनों को जेल भेज दिया. आरोपियों में मांडू थाना क्षेत्र के कारूखाप के कृष्णा कुमार, सुजीत तुरी एवं बड़कागांव थाना क्षेत्र के लंगातु गांव निवासी […]
हजारीबाग. चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों पर टीओपी तीन में प्राथमिकी दर्ज की गयी. टीओपी तीन की पुलिस एक मई को इन तीनों को जेल भेज दिया. आरोपियों में मांडू थाना क्षेत्र के कारूखाप के कृष्णा कुमार, सुजीत तुरी एवं बड़कागांव थाना क्षेत्र के लंगातु गांव निवासी रोहित कुमार हैं. 29 अप्रैल की रात चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सुजीत कुमार तुरी को पुलिस ने आनंदपुरी मुहल्ला से पकड़ा. इसके निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल को पुलिस ने बड़कागांव से बरामद किया. बरामद मोटरसाइकिल में एक पल्सर मोटरसाइकिल और तीन हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल है. बरामद मोटरसाइकिल के इंजन, चेचिस व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है.