बारातियों की बस हाई वोल्टेज तार की चपेट में आयी

दो मरे, छह अन्य घायल प्रतिनिधि, बेतियापश्चिमी चंपारण जिला के मुफस्सिल में शनिवार सुबह एक बस के 11,000 वोल्टेज के बिजली तार के चपेट में आने से बस सवार दो बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. छह अन्य बाराती घायल हो गये. अपर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि हादसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

दो मरे, छह अन्य घायल प्रतिनिधि, बेतियापश्चिमी चंपारण जिला के मुफस्सिल में शनिवार सुबह एक बस के 11,000 वोल्टेज के बिजली तार के चपेट में आने से बस सवार दो बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. छह अन्य बाराती घायल हो गये. अपर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि हादसे में मरनेवालों मंे कृष्ण मोहन प्रसाद (20) और अल्लाउद्दीन मियां (14) शामिल हैं. दोनांे पहाड़पुर इलाके के रहनेवाले थे. उन्होंने बताया कि बारातियों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों मृतक छात्र हैं. साढ़े पांच बजे के करीब सवार बारातियों की बस हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गयी. सौरभ ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल मंे भरती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त बस पर सवार बाराती पूर्वी चंपारण जिला के धूमनगर से पश्चिम चंपारण जिला जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version