10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले तीन साल में एससी विद्यार्थियों को 38.20 करोड़ की छात्रवृत्ति

परिमल नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने दिया जवाबवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने पिछले तीन साल में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 7,910 करोड़ की छात्रवृत्ति और अन्य सहायता राशि प्रदान की है. झारखंड में अनुसूचित जाति के छात्रों को 38.20 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान […]

परिमल नथवाणी के सवाल पर केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ने दिया जवाबवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्र्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने पिछले तीन साल में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 7,910 करोड़ की छात्रवृत्ति और अन्य सहायता राशि प्रदान की है. झारखंड में अनुसूचित जाति के छात्रों को 38.20 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गयी है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला ने राज्य सभा में सांसद परिमल नथवाणी के सवाल पर यह जानकारी दी. श्री सांपला ने बताया कि मंत्रालय की ओर से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए पांच योजनाएं कार्यान्वित हैं. इसमें मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, कक्षा में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृति योजना, सफाई तथा स्वास्थ्य के लिए जोखिम पूर्व व्यवसायों में लगे व्यक्तियों के बच्चों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति, बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की योग्यता उन्नयन योजना शामिल है. झारखंड में मैट्रिक योजना में 23.17 करोड़ रुपये दिये गये हैं. पिछले तीन साल में नौवीं और 10 वीं में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति के तहत 12.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. मंत्री ने बताया कि इनके लिए पांच योजनाओं के अलावा चार केंद्रीय क्षेत्र योजनाएं भी चलायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें