बंद को लेकर मशाल जुलूस आज
हजारीबाग. चार मई को झारखंड बंद को लेकर झाविमो कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई. अध्यक्षता शिवलाल महतो ने की. इसमें झारखंड सरकार के भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने पर चर्चा हुई. तीन मई को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद को लेकर प्रचार-प्रसार व नुक्कड़ […]
हजारीबाग. चार मई को झारखंड बंद को लेकर झाविमो कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई. अध्यक्षता शिवलाल महतो ने की. इसमें झारखंड सरकार के भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने पर चर्चा हुई. तीन मई को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद को लेकर प्रचार-प्रसार व नुक्कड़ सभा होगी. शाम छह बजे इंद्रपुरी चौक से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. झंडा चौक पर आमसभा होगी. इसमें हजारीबागवासियों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की जायेगी. बैठक में बटेश्वर प्रसाद मेहता, राजेश कुमार गुप्ता, गणेश सिटू, सचिदानंद पांडेय, मो मुख्तार अहमद, विनोद रवानी, विनोद गुरु, रजी अहमद, रामनरेश कुमार, मो नईम समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.