चार हजार लाभुकों को नहीं मिला केरोसिन….ओके

सोनाहातू. प्रखंड के सात पंचायतों (हेसाडीह, बारेंदा, जिलिंगसेरेंग, पंडाडीह, लान्दुपडीह, हारिण व दुलमी) के लगभग चार हजार कार्डधारियों को अप्रैल माह का केरोसिन नहीं मिला है. प्रखंड को 69 हजार 16 लीटर केरोसिन मिलता है, जिसमें 25 हजार लीटर केरोसिन अप्रैल माह में लैप्स हो गया. इस संबंध में बीएसओ रंजीत नारायण सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:03 PM

सोनाहातू. प्रखंड के सात पंचायतों (हेसाडीह, बारेंदा, जिलिंगसेरेंग, पंडाडीह, लान्दुपडीह, हारिण व दुलमी) के लगभग चार हजार कार्डधारियों को अप्रैल माह का केरोसिन नहीं मिला है. प्रखंड को 69 हजार 16 लीटर केरोसिन मिलता है, जिसमें 25 हजार लीटर केरोसिन अप्रैल माह में लैप्स हो गया. इस संबंध में बीएसओ रंजीत नारायण सिंह ने कहा कि तेल कंपनी का स्टॉक खत्म होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. वरीय अधिकारी को सूचना दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version