::5::::: विकास के लिए मजदूर एक हों
बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय लोक संस्थान रांची के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में कहा गया कि मजबूत समाज के विकास के लिए मजदूर एक हों. कहा गया कि मजदूरों को खाता के माध्यम से मजदूरी […]
बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड कार्यालय परिसर में भारतीय लोक संस्थान रांची के तत्वावधान में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में कहा गया कि मजबूत समाज के विकास के लिए मजदूर एक हों. कहा गया कि मजदूरों को खाता के माध्यम से मजदूरी से भुगतान किया जा रहा है. इससे मजदूरों का पैसा सीधे उनको मिलेगा. प्रत्येक मजदूरों का बैंक में खाता होना चाहिए. सभी मजदूर बैंक में अवश्य खाता खुलवायें. कार्यक्रम में बीडीओ सुलेमान मंुडीर, सीओ हारुण रसीद, प्रमुख जॉर्ज महतो आदि उपस्थित थे.बीएलओ की बैठकबानो(सिमडेगा). बानो पंचायत भवन में बीएलओ की बैठक में एसी ने सभी बीएलओ को दिशा निर्देश दिया. बीएलओ को बैंक खाता नंबर व आधार नंबर जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सुलेमान मंुडरी, बंसत कोगंाड़ी, मनोज भगत, नारायण साहू, विमला डुगडुंग, त्योफिल तोपनो आदि उपस्थित थे.