नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया है कि भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने 1993 के मुंबई विस्फोटों के कुछ महीने बाद उनसे समर्पण के लिए बातचीत की थी और तत्कालीन सरकार ने आखिरी वक्त में योजना को बेकार कर दिया. शनिवार को एक राष्ट्रीय दैनिक में प्रकाशित साक्षात्कार में कुमार के हवाले से कहा गया है कि दाऊद उनके संपर्क में आया था और समर्पण करना चाहता था, लेकिन सरकार ने योजना ताक पर रख दी. दाऊद को अमेरिका ने ‘स्पेशली डेसिग्नेटिड ग्लोबल टेररिस्ट’ करार दिया है. 1976 बैच के आइपीएस अधिकारी कुमार 2013 में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन्होंने कहा है कि उन्होंने साक्षात्कार नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘यह संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत थी, जो कुछ समय से मुझे जानते थे. उन्होंने बातचीत को रंग देकर पेश किया, जो गलत है और दुर्भाग्यपूर्ण है. ना तो किसी स्तर पर डी (दाऊद) समर्पण करना चाह रहा था और ना ही किसी ने उसे समर्पण करने से रोका.’ सीबीआइ में डीआइजी के तौर पर काम करने के दौरान कुमार ने 1993 के मुंबई शृंखलाबद्ध बम विस्फोट के मामलों की जांच की थी. उन्होंने कहा, ‘उसने (दाऊद ने) मुझसे बात की, लेकिन यह मंुबई शृंखलाबद्ध विस्फोट के मामलों में उसका बचाव पेश करने के लिए की गयी थी.’
BREAKING NEWS
समर्पण के लिए दाऊद के बातचीत करने की खबरों को कुमार ने किया खारिज
नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने शनिवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया है कि भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने 1993 के मुंबई विस्फोटों के कुछ महीने बाद उनसे समर्पण के लिए बातचीत की थी और तत्कालीन सरकार ने आखिरी वक्त में योजना को बेकार कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement