यूपीइएस देहरादून में बीए व एमए प्रोग्राम (आवश्यक, विज्ञापन)
रांची : यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीइएस) देहरादून में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल लॉ एंड डिप्लोमेसी व स्कूल ऑफ पब्लिक एंड गर्वनेंस में बीए व एमए प्रोग्राम शुरू किया गया है. यह विवि 88 प्रोग्राम ऊर्जा के क्षेत्र में चला रहा है. इसके कैंपस में वर्तमान में सात हजार 300 विद्यार्थी हैं. इसके अलावा […]
रांची : यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड इनर्जी स्टडीज (यूपीइएस) देहरादून में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल लॉ एंड डिप्लोमेसी व स्कूल ऑफ पब्लिक एंड गर्वनेंस में बीए व एमए प्रोग्राम शुरू किया गया है. यह विवि 88 प्रोग्राम ऊर्जा के क्षेत्र में चला रहा है. इसके कैंपस में वर्तमान में सात हजार 300 विद्यार्थी हैं. इसके अलावा इस विवि के सात हजार से अधिक विद्यार्थी 600 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं.