ेहर माह अंतिम शनिवार को होगी जेसीएससी की बैठक : सीएमडी
(फोटो : ट्रैक में)सीसीएल में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल में हर माह के अंतिम शनिवार को संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीएससी) की बैठक होगी. इसमें मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा होगी. सीसीएल के एक -एक कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जायेगा. इस साल कंपनी की प्राथमिकता श्रमिकों […]
(फोटो : ट्रैक में)सीसीएल में श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन वरीय संवाददाता, रांची सीसीएल में हर माह के अंतिम शनिवार को संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीएससी) की बैठक होगी. इसमें मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा होगी. सीसीएल के एक -एक कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में विकसित किया जायेगा. इस साल कंपनी की प्राथमिकता श्रमिकों का कल्याण होगा. उक्त बातें सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने एक मई को श्रमिक सम्मान समारोह के मौके पर कही. इसका आयोजन विचार मंच में किया गया है. समारोह में श्रमिकों व उनके प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. बीएंडके एरिया को ओवर ऑल पुरस्कार दिया गया. निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि कंपनी ने अन्य वर्षों की तुलना में अधिक लाभ कमाया है. निदेशक तकनीकी संचालन पीके तिवारी ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले माह में उत्पादन में 55 तथा ओबी निकासी में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इस मौके पर सीवीओ अरविंद प्रसाद, राजेंद्र सिंह, रमेंद्र कुमार, हरिशंकर सिंह, ओपी सिंह, ललन सिंह, एके त्रिपाठी ने भी संबोधित किया.