एसपीवी के लिए रेल, राज्य व कोल इंडिया के बीच होगा समझौता
आज कोयला राज्य मंत्री व कल आयेंगे रेल मंत्रीवरीय संवाददाता, रांची राज्य में रेलवे के स्पेशल परपस व्हेकिल (एसपीवी) के लिए कोल इंडिया, राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच समझौता होगा. चार मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल व राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में एमओयू होगा. एसपीवी […]
आज कोयला राज्य मंत्री व कल आयेंगे रेल मंत्रीवरीय संवाददाता, रांची राज्य में रेलवे के स्पेशल परपस व्हेकिल (एसपीवी) के लिए कोल इंडिया, राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच समझौता होगा. चार मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल व राज्य सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में एमओयू होगा. एसपीवी में 66 फीसदी भागीदारी कोल इंडिया की होगी. 10 फीसदी राज्य सरकार का शेयर होगा, जबकि शेष 24 फीसदी शेयर रेल मंत्रालय का होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु चार मई को रांची आयेंगे. वहीं कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल रविवार को रांची आ रहे हैं. वह सीसीएल राज्य सरकार के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास व श्री गोयल की उपस्थिति में पीटीपीएस को सौंपने के मुद्दे पर एनटीपीसी और राज्य सरकार के बीच समझौता होगा. श्री गोयल कोल इंडिया की समीक्षा भी करेंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए कभी कोयला कंपनियों के सीएमडी और पदाधिकारी रांची आ रहे हैं. कोल इंडिया के कई वरीय अधिकारी रांची आ गये हैं. आइआइसीएम में सीसीएल की ओर से मजदूरों के सम्मान में तीन मई की शाम समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे. श्री गोयल इस मौके पर मगध परियोजना का ऑन लाइन उद्घाटन भी करेंगे. केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर का निरीक्षण करेंगे.