सीएमपीडीआइ की समीक्षा की कोल इंडिया चेयरमैन ने

(फोटो : ट्रैक पर)दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया कंपनी को वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्या ने शनिवार को सीएमपीडीआइ के उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. चेयरमैन श्री भट्टाचार्या ने सुझाव दिया कि सीएमपीडीआइ को अपने कार्यों के अतिरिक्त जैसे कि उच्च क्षमता वाली वृहद परियोजनाओं की मॉनीटरिंग, एनइसी-असम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:03 PM

(फोटो : ट्रैक पर)दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया कंपनी को वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्या ने शनिवार को सीएमपीडीआइ के उच्चाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. चेयरमैन श्री भट्टाचार्या ने सुझाव दिया कि सीएमपीडीआइ को अपने कार्यों के अतिरिक्त जैसे कि उच्च क्षमता वाली वृहद परियोजनाओं की मॉनीटरिंग, एनइसी-असम की उत्पादन क्षमता को 1.5 मिलियन टन से बढ़ा कर पांच से छह मिलियन टन करने की दिशा में काम करें. बंद पड़ी भूमिगत कोयला खदानों कोे चिह्नित कर विकसित करने की योजना बनायें. उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (इआरपी) का कार्य को पूरे कोल इंडिया स्तर पर कार्यान्वित करे. इस मौके पर सीएमपीडीआइ के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एस शरण, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक एएन सहाय, सीएमपीडीआइ के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version