मॉडल्स ने किया रैंप वॉक, डिजाइनर वियर का प्रदर्शन
डिजाइनर इंडिया नेक्सट कांस्टेस्ट 2015 रांची, दिल्ली, कोलकाता और असम के मॉडल्स ने किया रैंप वॉक फोटो .. सुनील की …संवाददाता, रांची डिजाइनर इंडिया नेक्सट कंटेस्ट 2015 सीजन टू के फिनाले रांउड के फर्स्ट सेशन में शनिवार को रांची के डिजाइनर्स ने होटल ट्राइडेंट इन में अपना जलवा बिखेरा. रांची के तमाम फैशन डिजाइनिंग के […]
डिजाइनर इंडिया नेक्सट कांस्टेस्ट 2015 रांची, दिल्ली, कोलकाता और असम के मॉडल्स ने किया रैंप वॉक फोटो .. सुनील की …संवाददाता, रांची डिजाइनर इंडिया नेक्सट कंटेस्ट 2015 सीजन टू के फिनाले रांउड के फर्स्ट सेशन में शनिवार को रांची के डिजाइनर्स ने होटल ट्राइडेंट इन में अपना जलवा बिखेरा. रांची के तमाम फैशन डिजाइनिंग के इंस्टीट्यूट व कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अपने डिजाइनर वीयर को प्रदर्शित किया. फैशन शो में वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, निर्मला कॉलेज, एटीडीसी, आइआइएफटी के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. सोलो और ग्रुप शो में 35 डिजाइनरों ने 25 राउंड में अपने इंडियन और वेस्टर्न डिजाइनर वीयर को प्रदर्शित किया. रांची समेत असम दिल्ली कोलकाता के मॉडल्स ने डिजाइनरों के कलेक्शन पर रैंप वॉक किया. रविवार को फिनाले का दूसरा सेशन आयोजित होगा. पहले सेशन में स्टूडेंट्स व दूसरे शेशन में डिजाइनिंग के शिक्षकों के डिजाइनर वीयर के शो केस रांउड होंगे. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की जायेगी. उन्हें विभिन्न खिताबों एवं पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इन शिक्षकों के डिजाइनिंग की होगी प्रस्तुति वीमेंस कॉलेज : रत्ना सिंह, हर्षिता सिंहा, पल्लवी सिंह मारवाड़ी कॉलेज : डेजी सिन्हा एटीडीसी : संगीता शर्मा