दुनिया का सर्वोत्तम हवाई अड्डा बना आइजीआइ एयरपोर्ट
नयी दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइए) को 2014 का विश्व का सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा घोषित किया गया है. आइजीआइए को हर साल 2.5 से 4.0 करोड़ यात्रियों द्वारा यात्रा करने की श्रेणी के तहत यह खिताब मिला. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) ने 28 अप्रैल को […]
नयी दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइए) को 2014 का विश्व का सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा घोषित किया गया है. आइजीआइए को हर साल 2.5 से 4.0 करोड़ यात्रियों द्वारा यात्रा करने की श्रेणी के तहत यह खिताब मिला. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) ने 28 अप्रैल को जॉर्डन में एसीआइ एशिया-प्रशांत/विश्व वार्षिक महासभा के समारोह में आइजीआइए को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एसीक्यू) पुरस्कार से सम्मानित किया. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीइओ आइ प्रभाकर राव के मुताबिक, हमने एसीआइ जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्रद मंच पर भारतीय हवाईअड्डे का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस किया. हमारे आइजीआइ हवाईअड्डे के साझेदारों और कर्मचारियों ने निरंतर हमारे ग्राहकों को एक यादगार और विशिष्ट अनुभव प्रदान किया है, जिस वजह से हमें विश्व में नंबर एक वरीयता हासिल करने में मदद मिली.