कैरियर प्वाइंट के विद्यार्थियों का जेइइ मेन में शानदार प्रदर्शन (आवश्यक, विज्ञापन)

रांची. कैरियर प्वाइंट कोटा राजस्थान के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेइइ मेन के परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान से ही 369 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. कैरियर प्वाइंट रांची शाखा के 71 विद्यार्थियों में से 36 ने सफलता हासिल की. संचालक प्रकाश कुमार रंजन ने सभी सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:03 PM

रांची. कैरियर प्वाइंट कोटा राजस्थान के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेइइ मेन के परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान से ही 369 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. कैरियर प्वाइंट रांची शाखा के 71 विद्यार्थियों में से 36 ने सफलता हासिल की. संचालक प्रकाश कुमार रंजन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है. श्री रंजन ने बताया कि आइआइटी एडवांस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष क्लास चलाने का निर्देश दिया है. राची शाखा से सफल विद्यार्थियों में पुरूराज, कुंदन, स्नेहा, राहुल, तानियां, आकाश, समीर, प्रियेश, संजय लकड़ा, नवीन, हासिफ अंसारी, सक्षम, संजीव, प्रकाश, मनीषा, अनमोल, जागृति, ज्योति, सिमी, अंकुर, सोनी, सोनम, संतोष, मीना, अंकिता, शिल्पी, अजय, रवि, नरेंद्र मोनू, मनोज, संचिता आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version