मनरेगा बजट में कटौती से बढ़ेगी कठिनाई : बलराम
– मई दिवस पर मनरेगा मजदूरों ने 40 से अधिक प्रखंडों में बुलंद की आवाजसंवाददाता, रांचीमई दिवस पर मनरेगा मजदूरों ने सड़क पर उतर कर 40 से अधिक प्रखंडों में काम की कमी, मजदूरी भुगतान में विलंब, मजदूरी में कम बढ़ोतरी और उनके अन्य अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. […]
– मई दिवस पर मनरेगा मजदूरों ने 40 से अधिक प्रखंडों में बुलंद की आवाजसंवाददाता, रांचीमई दिवस पर मनरेगा मजदूरों ने सड़क पर उतर कर 40 से अधिक प्रखंडों में काम की कमी, मजदूरी भुगतान में विलंब, मजदूरी में कम बढ़ोतरी और उनके अन्य अधिकारों पर हो रहे हमलों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. इस मौके पर मोरहाबादी में हुए कार्यक्रम में भोजन का अधिकार अभियान के संयोजक अशर्फी नंद प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आधार नंबर के बिना मजदूरों को काम देने की प्रक्रिया को जटिल कर दिया है. सवार्ेच्च न्यायालय के राज्य सलाहकार, बलराम ने कहा कि मनरेगा के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण आदि क्षेत्रों में भी सरकार की नकारात्मक नीतियां दिख रही हैं. इन क्षेत्रों के बजट में कटौतियां की जा रही हैं, जिससे लोगों की कठिनाइयां और बढ़ेंगी़ जल्द ही जन अधिकार यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लोग अपने मौलिक अधिकारों पर हो रहे प्रहार का विरोध करेंगे़