सोनी के उत्पाद के लिए झारखंड बड़ा बाजार : केनीचीर हीबी

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक रांची पहुंचेरांची : सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनीचीर हीबी ने कहा है कि सोनी के उत्पाद के लिए झारखंड एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है. इसलिए कंपनी झारखंड पर विशेष ध्यान दे रही है. श्री हीबी रांची पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे कचहरी रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:03 PM

सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक रांची पहुंचेरांची : सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनीचीर हीबी ने कहा है कि सोनी के उत्पाद के लिए झारखंड एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है. इसलिए कंपनी झारखंड पर विशेष ध्यान दे रही है. श्री हीबी रांची पहुंचने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे कचहरी रोड स्थित कंपनी के सबसे पुराने शो रूम सहर्ष मार्केटिंग में अवस्थित सोनी सेंटर का भ्रमण किया. उन्होंने शो रूम में रखे कंपनी के उत्पाद एलइडी टीवी, डीएसएलटी कैमरा, मोबाइल फोन आदि के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि सोनी विश्वस्तरीय कंपनी है और इसके सभी उत्पाद उत्कृष्ट क्वालिटी के हैं. श्री हीबी ने कहा कि कंपनी ने कुछ ऐसे एलइडी टीवी भारतीय बाजार मंे पेश किये हैं, जो आम आदमी के पहुंच के अंदर है. मेक इन इडिया पर उन्होंने कहा कि वे इस पर विचार कर रहे हैं. इस अवसर पर सोनी इंडिया के झारखंड-बिहार के प्रभारी शैलेंद्र सिंह राजपुरोहित, सोनी इंडिया मोबाइल प्रबंधक शिव प्रकाश ओझा व सहर्ष मार्केटिंग के संचालक अवधेश राय व रिहुंजय प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version