डेंडराइट एवं वाइटनर डायलूटर को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव (पढ़ कर लगायें)
एसडीओ ने उपायुक्त को दिया प्रस्तावरांची : रांची जिला प्रशासन द्वारा डेंडराइट एवं वाइटनर डायलूटर को प्रतिबंधित करने का प्रयास शुरू हो गया है. रांची सदर एसडीओ अमित कुमार ने इन्हें प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव उपायुक्त मनोज कुमार को दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि जगह-जगह डेंडराइट व वाइटनर डायलूटर का दुरुपयोग हो […]
एसडीओ ने उपायुक्त को दिया प्रस्तावरांची : रांची जिला प्रशासन द्वारा डेंडराइट एवं वाइटनर डायलूटर को प्रतिबंधित करने का प्रयास शुरू हो गया है. रांची सदर एसडीओ अमित कुमार ने इन्हें प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव उपायुक्त मनोज कुमार को दिया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि जगह-जगह डेंडराइट व वाइटनर डायलूटर का दुरुपयोग हो रहा है. बच्चे सहित युवा इसका उपयोग नशा के रुप में कर रहे है, जो समाज के लिए घातक होता जा रहा है. इनकी बिक्री धड़ल्ले से जेनरल स्टोर सहित अन्य जगहों से हो रही है. गौरतलब है कि इन्हें प्रतिबंधित करने से संबंधित निर्णय केंद्र सरकार द्वारा ही लिया जा सकता है. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार निर्णय लेगी.