कड़रू में चोर पकड़ाया,जमकर धुनाई हुई (पढ़ लें)
रांची : कड़रू में ओवर ब्रिज के समीप सरदार एसएस सिंह के घर सुबह में आठ बजे के करीब चोर घूस गया था.उनकी पत्नी ने चोर को देख लिया था और हल्ला करने लगी.ऐसे में आस पास के लोग जूट गये.जिससे चोर घर को फांदने के क्रम में गिर गया और पकड़ा गया.इसके बाद लोगों […]
रांची : कड़रू में ओवर ब्रिज के समीप सरदार एसएस सिंह के घर सुबह में आठ बजे के करीब चोर घूस गया था.उनकी पत्नी ने चोर को देख लिया था और हल्ला करने लगी.ऐसे में आस पास के लोग जूट गये.जिससे चोर घर को फांदने के क्रम में गिर गया और पकड़ा गया.इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.इसकी सूचना डोरंडा थाने को दी गयी.डोरंडा थाने पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर उसे अपने साथ थाना ले गयी. थाना पुलिस ने बताया कि उसने चोरी नहीं की थी बल्कि संदीप टोप्पो ने चोरी किया था और उसे मोबाइल बेचा था.उसके पास से मोबाइल निकल जाने के कारण उसकी पिटाई कर दी गयी. डोरंडा थाना पुलिस ने सन्हा दर्ज कर उसे छोड़ दिया.जिसकी पिटाई हुई थी वह एक सिपाही का बेटा था. पुलिस अब संदीप टोप्पो की तलाश कर रही है.