कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि का विरोध रांची : पेट्रोल एवं डीजल के दाम में की गयी वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन किया गया. वृद्धि को वापस लेने की मांग की गयी. इससे पहले कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक […]
पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि का विरोध
रांची : पेट्रोल एवं डीजल के दाम में की गयी वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन किया गया. वृद्धि को वापस लेने की मांग की गयी.
इससे पहले कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला गया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये गये. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार झूठे वायदे कर लोगों को गुमराह कर रही है. लोगों को अच्छे दिनों के सपने दिखाये गये, लेकिन महंगाई बढ़ती जा रही है. पुतला दहन करने वालों में शकील अख्तर अंसारी, आलोक दुबे, शमशेर आलम, रविंद्र सिंह, राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद आदि शामिल थे.