सीएम ने किया जनसंवाद केंद्र का उदघाटन
रांची : हैलो..मैं मुख्यमंत्री रघुवर दास बोल रहा हूं.. आपको कोई दिक्कत है या परेशानी है. तो मुङो बतायें. सीएम ने जनसंवाद केंद्र का उदघाटन करते हुए सबसे पहले कॉल परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की पत्नी गुमला निवासी बलमदीना एक्का को किया. सीएम ने कहा.. आप मुङो आशीर्वाद दें.
फिर अपनी समस्या बतायें. श्रीमती एक्का ने अपने घर की चहारदीवारी टूटने की बात कही और इसके मरम्मत का अनुरोध किया. इसके बाद सीएम ने तत्काल प्रधान सचिव संजय कुमार को निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक मई यानी मजदूर दिवस के मौके पर जनसंवाद केंद्र का उदघाटन किया. टॉल फ्री नंबर 181 भी लांच किया गया, जिसमें 30 टेलीकॉलर नियुक्त किये गये हैं. जो जनता की शिकायतों और सुझावों को सुनेंगे, लिखेंगे और संबंधित विभाग को भेजेंगे. क्या कार्रवाई हुई इसकी सूचना भी देंगे.
कोई घूस मांगे, तो 181 पर डायल करें
सीएम ने कहा कि वह अब जनता से सीधे जुड़ेंगे. कोई भी यदि घूस मांगता है तो जनता सीधे 181 डायल करें.उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी. क्या कार्रवाई हुई यह भी जनता को बताया जायेगा. सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मामले में बड़े रसूखवाले भी छोड़े नहीं जायेंगे. जो जानबूझ कर काम में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी.
कई लोगों को खुद फोन किया
मुख्यमंत्री ने कई लोगों को खुद फोन किया. उन्होंने गिरिडीह जिला में अवस्थित मधुबन में बुधन हेंब्रम को फोन कर उनसे वहां की समस्याओं के निदान के लिए सुझाव मांगे. उन्होंने श्री हेंब्रम से कहा कि सरकार मधुबन को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
श्री हेंब्रम ने बताया कि मधुबन पंचायत और उसके आसपास के छात्र-छात्राओं को दसवीं कक्षा के बाद 40 किलोमीटर दूर कॉलेज के लिए पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है, इसलिए एक कॉलेज का निर्माण होना चाहिए. सीएम ने लातेहार की सुनीता देवी के पास फोन किया. उन्होंने कहा कि बीच शहर में कोयला डंप होने से पूरा शहर प्रदूषित हो रहा है. सीएम ने इस दिशा में काम करने का आश्वासन दिया.
सीएम ने देवघर के रहने वाले इतिहासकार उमेश कुमार को कॉल किया. उन्होंने देवघर में एक म्यूजियम खोलने की मांग की. सीएम ने गंभीरता से विचार करने की बात कही.