एसबीटीइ में की तालाबंदी
रांची : एनएसयूआइ के सदस्यों ने शनिवार को एसबीटीइ, नामकुम कार्यालय के मुख्य द्वार में तालांबदी कर दी और सैकड़ोंछात्र धरना पर बैठ गये. लगभग दो घंटे तक एसबीटीइ के सचिव, परीक्षा नियंत्रक व अन्य पदाधिकारी बंधक बने रहे. इस दौरान एनएसयूआइ सदस्यों व पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जम कर नारेबाजी भी की. काफी देर […]
रांची : एनएसयूआइ के सदस्यों ने शनिवार को एसबीटीइ, नामकुम कार्यालय के मुख्य द्वार में तालांबदी कर दी और सैकड़ोंछात्र धरना पर बैठ गये. लगभग दो घंटे तक एसबीटीइ के सचिव, परीक्षा नियंत्रक व अन्य पदाधिकारी बंधक बने रहे.
इस दौरान एनएसयूआइ सदस्यों व पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जम कर नारेबाजी भी की. काफी देर तक हंगामा होने के बाद सचिव ने छात्रों को वार्ता के लिए बुलाया.
वार्ता में सचिव ने तत्काल प्रभाव से तमाम कॉलेजों के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया. सचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यो को सूचना भेजने व पांचवीं सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फार्म भरने संबंधी निर्देश शीघ्र जारी करने का निर्देश देने का आश्वासन दिया. केंद्राधीक्षक से बात कर परीक्षा तिथि बढ़ाने की बात कही. इसके बाद आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों ने ताला खोल दिया.