द रॉक ने किया वरुण का धन्यवाद
एजेंसियां, मुंबईद रॉक के नाम से मशहूर हॉलीवुड के एक्शन कलाकार ड्वेन जॉनसन ने बॉलीवुड के कलाकार वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. जॉनसन दो मई को 43 साल के हो गये और वरुण ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई दी. वरुण ने ट्वीट किया था, जन्मदिन की बधाई बिग मैन. […]
एजेंसियां, मुंबईद रॉक के नाम से मशहूर हॉलीवुड के एक्शन कलाकार ड्वेन जॉनसन ने बॉलीवुड के कलाकार वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. जॉनसन दो मई को 43 साल के हो गये और वरुण ने उन्हें ट्वीटर पर बधाई दी. वरुण ने ट्वीट किया था, जन्मदिन की बधाई बिग मैन. मेरी प्रेरणा, मनोरंजन की दुनिया में सबसे रोमांचक व्यक्तित्व. ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के कलाकार जॉनसन ने भी ट्वीट करके वरुण का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, धन्यवाद दोस्त, और सारे भारत को इस ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद. वरुण जल्द ही ‘एबीसीडी 2’ में दिखेंगे.